Bachchhan Paandey Trailer Review बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज होगी और उम्मीद की जा रही है कि यही वो फिल्म है जो एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच सकती है। पहले भी अक्षय (Akshay Kumar) ने यह जवाबदारी फिल्म 'सूर्यवंशी' के जरिये सफलतापूर्वक निभाई थी और एक बार फिर भार उनके ही कंधों पर है। होली पर रिलीज हो रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) का ट्रेलर एक मसाला फिल्म की झलक पेश करता है और यह धमाकेदार है। पेश है ट्रेलर की 5 खास बातें:
अक्षय कुमार ने इस बार अपने लुक से खेला है। पत्थर की आंख लगाकर वे खतरनाक लग रहे हैं। भाई नहीं बल्कि गॉडफादर बनना चाहते हैं। बच्चन पांडे के ट्रेलर (Bachchhan Paandey) में अक्षय का किरदार खतरनाक और खूंखार दिखाया है। वे हीरो कम और विलेन ज्यादा लग रहे हैं। जाहिर सी बात है ट्रेलर में कुछ बातें छिपाई और कुछ बातें दिखाई गई हैं।
बच्चन पांडे के ट्रेलर (Bachchhan Paandey Trailer) में कई मजेदार कैरेक्टर्स भी नजर आए हैं। कांडी, पेंडुलम, बफेरिया चाचा के किरदार खतरनाक और फनी हैं। पंकज त्रिपाठी, अरशद वारसी और कृति सेनन भी मौजूद हैं। साथ ही जैकलीन फर्नांडिस की झलक भी फिल्म में नजर आती है।
एक्शन के साथ कॉमेडी की झलक भी बच्चन पांडे के ट्रेलर (Bachchhan Paandey Trailer) में नजर आई है। गीत नहीं दिखाए गए हैं। इमोशन और रोमांस भी तगड़ा होगा यह कहानी को देख समझ आता है। कुल मिलाकर यह मसाला फिल्म है। मसालों का संतुलन सही मात्रा में है या नहीं ये तो फिल्म देख कर पता चलेगा, लेकिन बच्चन पांडे का ट्रेलर (Bachchhan Paandey Trailer) जोरदार है।