टीवी की फेमस एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों काफी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। 37 साल की हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही हैं। वह कीमोथेरेपी के अपने सेशन पूरे कर चुकी हैं। हालांकि इस मुश्किल वक्त का वह डट कर सामना कर रही हैं और जिंदगी का हर पल खुशी से बिता रही हैं।
अब कैंसर के इलाज के बीच हिना रमजान के महीने में उमराह करने पहुंची हैं। हिना अपने भाई के साथ उमराह करने मक्का मदीना गई हैं। इस दौरान की तस्वीरें भी हिना ने फैंस संग सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीरों में हिना ग्रीन कलर का हिजाब पहने नजर आ रही हैं।
तस्वीरों के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा, दिल में आरजू जगी और अल्लाह ने कबूल फरमाई। सब आखिरी मोमेंट पर प्लान किया था और ठीक से हो भी गया। उमराह 2025. अल्लाह आपका शुक्रिया मुझे यहां बुलाने के लिए।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, मेरे पास शब्द नहीं कि मैं कुछ कह सकूं। मैं आभारी हूं आपकी बहुत। अल्लाह मुझे शिफा अमीन दे। हिना खान की इन तस्वीरों पर फैस और सेलेब्स जमकर कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं। उनका इलाज जारी है। किमोथैरेपी की वजह से हिना खान के पूरे बाल झड़ चुके हैं । साथ ही उनके नाखून भी नाजुक और सूखे हो गए हैं। हालांकि हिना खान ने अपना काम जारी रखा हुआ है।