एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक शादीशुदा पुरुष के साथ रिश्ता नहीं रखना चाहती थी और न ही बिजनेस को एन्जॉय के साथ मिलाना चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मना करने के बाद भी जब राज नहीं रुक रहे थे तो वह काफी डर गई थीं। कुछ देर बाद, वह उसे धक्का देने में कामयाब रही और वॉशरूम में चली गईं।
बता दें कि राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी फिल्म बनाने और उन्हें एप पर अपलोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजा था। इसके बाद कोर्ट ने राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी। वही 27 जुलाई को कोर्ट ने राज को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।