Fighter के मेकर्स को झटका, खाड़ी देशों में लगा फिल्म पर बैन

WD Entertainment Desk

बुधवार, 24 जनवरी 2024 (10:42 IST)
Film Fighter Ban: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी भारत की पहली एक्शन एरियल फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म एडवांस बुकिंग में जबरदस्त कलेक्शन कर रही है।
 
लेकिन रिलीज से महज कुछ घंटों पहले इस फिल्म के मेकर्स को झटका लगा है। 'फाइटर' को मिडिल ईस्ट के कई देशों ने बैन कर दिया गया है। यह फिल्म पांच बड़े खाड़ी देखों में रिलीज नहीं हो पाएगी। 'फाइटर' को बैन करने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है। 
 
फिल्म बिजनेस एक्सपर्ट और प्रोड्यूसर गिरीश जौहर ने बताया कि रितिक रोशन की फिल्म ‘फाटइर’ पर यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) को छोड़कर बाकी सभी मिडिल ईस्ट देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया है।
 
उन्होंने पोस्ट में लिखा, फाइटर को ऑफिशियली मिडिल ईस्ट के कई देशों में बैन कर दिया गया है। ये मूवी यूएई के सिनेमाघरों में पीजी15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज होगी।
 
बता दें कि 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म में रितिक रोशन-दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार में दिखेंगे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी