रितिक रोशन ने 100 बॉलीवुड डांसर्स की आर्थिक मदद की है जिनके साथ उन्होंने अपने करियर में कभी ना कभी काम किया था। बॉलीवुड गानों के डांसर कॉर्डिनेटर राज सुरानी ने कहा, रितिक रोशन ने इस कठिन समय में 100 डांसर्स की सहायता की है। उनमें से कई अपने गांव लौट चुके हैं, जबकि कुछ को किराए का भुगतान करने में मुश्किल हो रही है।
उन्होंने कहा, एक डांसर का परिवार कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है, ऐसे में इन सभी के लिए रितिक रोशन की मदद बहुत ही महत्वपूर्ण समय पर आई है। बैकग्राउंड डांसर्स खुशी से अभिभूत थे जब उन्हें मैसेज मिला जिसमें लिखा गया था कि रितिक रोशन द्वारा उनके बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। कोविड संकट के दौरान उनके समर्थन के लिए सभी डांसर्स उनके बेहद आभारी हैं।