सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' देख इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, बोलीं- दर्द से भरा और खूबसूरत अनुभव...

शनिवार, 25 जुलाई 2020 (15:02 IST)
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के रिलीज होते ही इस पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

 
इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी सुशांत की फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस भावुक पोस्ट में उन्होंने बताया कि अपने को-स्टार को इस फिल्म में देखने का अनुभव उन्हें किस कदर तोड़ कर रख गया।
 
भूमि पेडनेकर ने लिखा, 'इमोशन्स से भरपूर, आंसू बहने से नहीं रोक पाई। शानदार अभिनय। इस तरह का अजीब दर्द से भरा और खूबसूरत अनुभव महसूस नहीं किया। फैंस के लिए यह एक शानदार ट्रीट है। फिल्म की कास्टिंग भी शानदार है। प्यार से भरी हुई।'
 
बता दें कि भूमि पेडनेकर और सुशांत सिंह राजपूत एक साथ फिल्म 'सोन चिरैया' में काम कर चुके हैं। भूमि के लिए अपने को-स्टार की आखिरी फिल्म देखना वाकई मुश्किल अनुभव रहा होगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी