रितिक रोशन ने एसोसिएशन को 20 लाख रुपए डोनेट किए हैं। साथ ही उन्होंने एसोसिएशन के उन सदस्यों की मदद के लिए राशन किट भी दान दिए हैं, जो गरीबी रेखा के नीचे आते हैं। रितिक रोशन द्वारा दी गई यह राशि वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
खबरों के अनुसार CINTAA के महासचिव अमित बहल ने कहा, रितिक रोशन ने पिछले तालाबंदी के दौरान भी हमारी मदद की थी। तब उन्होंने 25 लाख रुपए का दान दिया था। इस बार रितिक जो पैसा देंगे उसका इस्तेमाल एसोसिएशन के 5000 सदस्यों का वैक्सीनेशन और गरीबी रेखा से नीचे आने वाले सदस्यों को राशन उपलब्द कराने में किया जाएगा।