रितिक का मामला दूसरा है। सूत्रों का कहना है कि रितिक पिछले एक वर्ष से तनाव महसूस कर रहे हैं। सुजैन के साथ ब्रेकअप, कंगना के साथ पंगा, मोहेंजो दारो की असफलता ने उन्हें हिला डाला है। रितिक को जर्मनी स्थित एक हेल्थ स्पा के बारे में जब मालूम हुआ तो वे वहां गए। वहां पर खास किस्म की डाइट और उपवास के जरिये उपचार किया जाता है।