रितिक काफी व्यस्त हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच सामंजस्य बैठाते रितिक काम के प्रति बहुत उत्सुक हैं। फिलहाल रितिक 2017 में रिलीज होने वाली अपनी फिल्म काबिल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा विज्ञापन, इंडोर्समेंट और अगली फिल्म 'मोहेंजो दारो' की रिलीज के पहले की तैयारी में भी जुटे हैं।