रितिक रोशन इस समय बेकार बैठे हैं और ये बेकारी उनकी खुद की चुनी हुई है। उन्हें कई फिल्म ऑफर हुई हैं, लेकिन रितिक तय नहीं कर पा रहे हैं कि वे उन फिल्मों को करें या नहीं। रितिक जैसे स्टार का यूं खाली बैठना न केवल उनके फैंस को दु:खी कर रहा है बल्कि बॉलीवुड को भी नुकसान पहुंचा जा रहा है। रितिक बड़ी अजीब स्थिति से गुजर रहे हैं। शायद उनके वैवाहिक जीवन का असफल होना उन्हें परेशान कर रहा हो।
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वे एक गणितज्ञ के जीवन पर आधारित फिल्म 'सुपर 30' करने वाले हैं। कबीर खान भी उनको लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं, लेकिन इन फिल्मों की अब तक घोषणा नहीं हुई है। अब खबर है कि रितिक कबड्डी पर आधारित एक फिल्म करने जा रहे हैं जिसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला होंगे। रॉनी की एक कबड्डी टीम भी है।