हालात सामान्य होते ही चीन में रिलीज होगी रितिक रोशन की 'सुपर 30'
रविवार, 12 अप्रैल 2020 (16:22 IST)
कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस वायरस की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को भी करोड़ों का घाटा उठाना पड़ रहा है। जगह-जगह सिनेमा हॉल बंद हैं और शूटिंग रोक दी गई है। इसी बीच खबर आ रही है कि बहुत जल्द चीन में रितिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' को रिलीज करने की तैयारी है।
खबरों के अनुसार जैसे ही चीन में हालात सामान्य होंगे, वहां सबसे पहले बॉलीवुड फिल्म सुपर 30 को रिलीज किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो ये कोरोना के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली फिल्म होगी।
रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ के मुताबिक सुपर 30 को चीन में सेंसरशिप के लिए दे दिया गया है। हालात ठीक होते ही फिल्म को ग्रीन सिग्नल दे दिया जाएगा।
विकास बहल निर्देशित सुपर 30 साल 2019 में रिलीज की गई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया था और रितिक की एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी। फिल्म में रितिक ने बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल प्ले किया था।
बता दें कि चीन में भारतीय फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है। आमिर खान की दंगल और आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।