वरुण धवन के रिश्तेदार आए कोरोना वायरस की चपेट में, एक्टर ने किया फैंस से घर में रहने का आग्रह

रविवार, 12 अप्रैल 2020 (16:11 IST)
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है। इस वायरस ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। एक्टर वरुण धवन के एक रिश्तेदार कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने एक लाइव चैट के दौरान फैंस को दी।

 
वरुण धवन ने बताया कि यूएस से आए उनके एक रिश्तेदार कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने लोगों से घर के अंदर रहने का आग्रह किया है। 

ALSO READ: कोरोना वायरस : हेल्थ वर्कर्स के लिए होटल देने के बाद अब 45 हजार लोगों को खाना खिलाएंगे सोनू सूद
 
वरुण ने कहा, जिन्हें कोरोना वायरस हुआ है वह घर के बेहद नजदीक हैं। जब तक यह आपके किसी जाननेवाले व्यक्ति के साथ नहीं होता है, तब तक आप इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं और इसकी गंभीरता को नहीं समझते हैंl सभी को अपने घरों के अंदर रहने और घातक वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
 
इंस्टाग्राम लाइव में उनके साथ शामिल होने वालीं उनकी बचपन की दोस्त और एक्ट्रेस जोया मोरानी ने भी फैंस संग कोरोना वायरस पर अपना एक्सपीरयंस शेयर किया। जोआ ने कहा कि 20 मार्च को मुझे हल्का बुखार और कमजोरी लगी। इसके तीसरे दिन मुझे खांसी हुई। साथ ही सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द रहा। टेस्ट कराया तो पता चला कि कोरोना वायरस है। 
 
बता दें कि जोया के पिता और निर्माता करीम मोरानी और बहन शजा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इलाज के बाद शजा मोरानी की रिपोर्ट्स नेगेटिव आ चुकी हैं और वह घर वापस आ चुकी हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी