ठग से रितिक रोशन अलग हो गए हैं और इसको लेकर काफी हो-हल्ला हो रहा है। रितिक खेमे से कहा गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल होने में देर हो रही थी और रितिक इतना इंतजार नहीं कर सकते इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं जबकि निर्माता हैं यश राज फिल्म्स। अब बात साफ हो गई है कि रितिक ने यह फिल्म क्यों छोड़ी है।
रितिक ने इस फिल्म में काम करने के बदले में साठ करोड़ रुपये मांगे। इतनी फीस देने के लिए निर्माता आदित्य चोपड़ा तैयार नहीं हुए। उन्होंने रितिक के सामने फिल्म में भागीदारी की पेशकश की। सूत्रों का कहना है कि रितिक ने इस पेशकश को ठुकरा दिया और वे 60 करोड़ की फीस पर ही अटके रहे। आखिरकार बात नहीं बनी और रितिक की जगह आमिर खान को ले लिया गया। अमिताभ बच्चन भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फीस के अलावा एक और ऐसा मुद्दा सामने आया जिस पर रितिक और आदित्य एकमत नहीं हो पाएं। सैटेलाइट्स राइट्स को लेकर उनमें मतभेद हो गए। रितिक की एक चैनल से डील है। वे चाहते थे कि उसी चैनल को सैटेलाइट्स अधिकार दिए जाए जबकि आदित्य चोपड़ा की दूसरे चैनल से डील है। आदित्य इसके लिए तैयार नहीं हुए और आखिरकार रितिक को 'ठग' छोड़ने की एक और वजह मिल गई।