रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ को लेकर एक फिल्म बन रही है। फिल्म का नाम अब तक तय नहीं है, लेकिन पिछले दिनों खबर आई कि इस फिल्म को 'फाइटर' नाम से पुकारा जाएगा। हालांकि न फिल्म का पोस्टर जारी हुआ और न ही इस बात की ऑफिशियल घोषणा, लेकिन फिर भी यह बात सही मानी गई है।
फिल्म की शूटिंग 80 प्रतिशत हो चुकी है और इस गांधी जयंती पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ जाएगी, लेकिन इस फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि फिल्म 2 अक्टोबर को ही रिलीज होगी।