इससे पहले रितिक रोशन और वाणी कपूर आ एक गाना 'घुंघरू' रिलीज हो चुका है। ये एक पार्टी नंबर है और इसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस गाने को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने अपनी आवाज दी है वहीं इसके बोल कुमार ने लिखे हैं। 'घुंघरू' का बिंदास म्यूजिक विशाल और शेखर की जोड़ी ने दिया है।