'हुनरबाज' : मिथुन चक्रवर्ती ने हेमा मालिनी के साथ किया डांस, वीडियो वायरल
शुक्रवार, 4 मार्च 2022 (12:57 IST)
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों परिणीति चोपड़ा और करण जौहर के साथ रियलिटी शो 'हुनरबाज' को जज करते हुए नजर आ रहे हैं। हुनरबाज शो प्रतिभावान लोगों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देता है।
हुनरबाज के आगामी एपिसोड में हेमा मालिनी बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं। हेमा मालिनी कलाकारों को परफॉर्म करते हुए देखेंगी। वह शो में सभी के साथ जमकर मस्ती भी करेंगी। इस अवसर पर हेमा मालिनी और मिथुन चक्रवर्ती का एक डांस परफॉर्मेंस भी होगा।
हेमा और मिथुन इस अवसर पर अस्सी के दशक के गानों पर डांस करते नजर आएंगे। कलर्स चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो वीडियो में हेमा मालिनी शो में एंट्री करते दिख रही हैं। वहीं शो के सेट पर हेमा और मिथुन डांस करते भी दिख रहे हैं।