फ्रेश टैलेंट के साथ काम करते हुए मुझे अपने पुराने दिन याद आ जाते हैं : दर्शन जरीवाला

बुधवार, 3 मार्च 2021 (13:50 IST)
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का नया सिटकॉम 'सरगम की साढ़ेसाती' दर्शकों को हंसा हंसाकर लोटपोट कर रहा है और जबरदस्त कॉमेडी और इमोशंस के साथ उनके दिलों को छू रहा है। इस कहानी में सरगम का नंबर साढ़े सात से एक खास नाता है। 

 
इसमें दर्शन जरीवाला, सरगम के ससुर छेदीलाल अवस्थी का रोल निभा रहे हैं। छेदीलाल परिवार के सबसे कंजूस इंसान हैं, जिनका जिंदगी में एक ही मकसद है, पैसे बचाना। उन्हें अवस्थी परिवार में अपना हुक्म चलाना बहुत अच्छा लगता है और वो चाहते हैं कि घर के सभी लोग उनकी शर्तों पर जिएं।

सरगम की साढ़ेसाती के कलाकारों में अलग-अलग क्षेत्रों के विचारशील और मस्तमौला कलाकार शामिल हैं, जिन्होंने शूटिंग का माहौल पूरी तरह बदलकर रख दिया है। ऐसे में सेट पर किसी भी समय सुस्ती देखने को नहीं मिलती। यह ऐसी जगह बन गई है, जहां हंसी के फव्वारे उड़ते रहते हैं।
 
अपने को-स्टार्स के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए दर्शन जरीवाला कहते हैं, मुझे फ्रेश और यंग टैलेंट के साथ काम करने में मजा आता है, क्योंकि मुझे लगता है कि उनमें एक अलग तरह की भूख होती है। वो बहुत एक्टिव और मनोरंजन से भरपूर होते हैं और उनका सोचने का तरीका भी बिल्कुल अलग होता है।
 
वो आगे बताते हैं, इस शो में मेरे को-स्टार्स भी बड़े मस्ती-प्रेमी और जोशीले हैं और मैं भी खुद को उनमें से एक महसूस करता हूं। उन्हें देखते हुए मुझे अपने शूटिंग के वो दिन याद आ जाते हैं, जब हम भी सेट पर मजेदार चर्चा, शरारतें और जाने क्या-क्या करते थे। इन युवा कलाकारों के साथ करते हुए काम करते हुए मुझे ताजा हवा के झोंके की तरह महसूस होता है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी