इब्राहिम अली खान रखने जा रहे बॉलीवुड में कदम, एक्टिंग नहीं करेंगे यह काम

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (15:30 IST)
कई स्टारकिड्स के बॉलीवुड डेब्यू का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन्हीं में से एक सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी है। इब्राहिम की बहन सारा अली खान बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं। 

 
वहीं अब इब्राहिम अली खान भी फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लेकिन अब वह फिल्म में बतौर एक्टर नहीं बल्कि करण जौहर को असिस्ट करते नजर आएंगे।
 
इब्राहिम अली खान फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में करण जौहर के साथ एक असिस्टेंट की तरह काम करने वाले हैँ। इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने किया है।
 
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को करण जौहर निर्देशित करने वाले हैं। इब्राहीम अली खान असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्मों में अभिनय और निर्देशन दोनों के गुर सीखने वाले हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी