इसी बारे में सूत्र ने बताया है कि दोनों निर्माता फिल्म 'साइड हीरोज' को आगे बढ़ाने के इच्छुक हैं। वे फिल्म की तैयारी शुरू कर चुके हैं और फिल्म के लिए लीड हीरो की तलाश भी शुरू हो चुकी है। दिलचस्प खबर यह है कि निर्माता इसमें कोई भी बॉलीवुड स्टार लेने के इच्छुक नहीं हैं। बॉलीवुड स्टार इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। बल्कि इसके लिए बढ़िया टीवी कलाकारों से संपर्क किया जा रहा है।
बॉलीवुड से किसी स्टार को ना लेने की खबर इतनी पक्की हैं कि निर्माताओं के मुताबिक अगर कोई टीवी कलाकार इस फिल्म के लिए तय नहीं हो पाया तो फिल्म में नए कलाकार लांच किए जाएंगे। यानी इस बार फिल्म की प्लानिंग बहुत तगड़ी होने वाली है। निर्माता फिल्म के लिए चार लीड ढुंढ रहे हैं। इसके अलावा फिल्म के लिए निर्देशन की जिम्मेदारी भी किसी नए मेकर को दी जाएगी।