टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को खूब पसंद किया जा रहा है। इंडियन आइडल सीजन 11 को नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और अनु मलिक जज कर रहे हैं जबकि आदित्य नारायण होस्ट करेंगे। इन दिनों शो के तीनों जज कंटेस्टेंट्स के ऑडिशन ले रहे हैं।
इस हफ्ते शो में कुछ ऐसा होने वाला है जो हर किसी को चौंका देगा। दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कंटेस्टेंट जज नेहा कक्कड़ को किस करते नजर आ रहा है। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।