ट्विंकल खन्ना ने शेयर की ‘6 गायों’ की तस्वीर, क्या आप छठी गाय को पहचान सकते हैं?

गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (13:15 IST)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पत्नी ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर हैं। फिल्मों से दूर रहने के बाद भी ट्विंकल सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, कारण है उनका मजाकिया अंदाज। ट्विंकल इन दिनों अपने एक ट्वीट के लिए फिर चर्चा में हैं। पांच गायों के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा- ‘छह गाय एक साथ बैठी हैं, कुछ दूसरों से ज्यादा पवित्र हैं’। ट्विंकल का यह ह्यूमरस ट्वीट Netizens को खूब भा रहा है।
 
इस तस्वीर में 5 गाय लाइन से सड़क पर बैठी नजर आ रही हैं और उनके ठीक पीछे ट्विंकल खन्ना भी बैठी दिखाई दे रही हैं। ट्विंकल ने व्हाइट शर्ट ब्लैक ट्राउजर पहना हुआ है।
 


बता दें कि फिल्में छोड़ने के बाद ट्विंकल खन्ना ने इंटीरियर डिजाइनिंग में अपना हाथ आजमाया। अब वो लेखिका भी बन गई हैं। ट्विंकल खन्ना की किताब मिसेज फनी बोन्स काफी लोकप्रिय रहीं। ट्विंकल मिसेज फनीबोंस (Mrs Funny Bones ) नाम से एक अखबार में नियमित कॉलम भी लिखती हैं। ट्विंकल ने पिछले साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन ‘को प्रोड्यूस भी किया था, जिसे काफी सराहा गया था।
 
आइए देखें उनके कुछ मजेदार पोस्ट-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Hope you all appreciate my new photograph. It is a rare moment where the photographer has captured the essence of my soul so to speak. I hope that when I die, this is the picture they will enlarge, put into a fancy frame, throw rose garlands around and prop up at my prayer meeting:) #KeepOut

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on



 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What do chameleons and keto addicts have in common ? They both eat only protein and their breath is worse than their bite! #lamejokesrock

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on




 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A middle-aged model’s stellar tip-Return from a shoot to find 3 small kids lolling on your bed-Threaten to rip out your eyeballs first and then theirs-Remove your lenses and fake eyelashes,place onto their palms and watch them scream and run #AscreamADayKeepsPeskyKidsAtBay

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on







 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी