भयानक एक्सीडेंट के बाद 6 घंटे तक चली पवनदीप राजन की सर्जरी, आईसीयू से पहली तस्वीर आई सामने

WD Entertainment Desk

बुधवार, 7 मई 2025 (15:02 IST)
'इंडियन आइडल 12' विनर पवनदीप राजन का 5 मई की देर रात भीषण एक्सीडेंट हो गया था। इस दुर्घटना में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। पवनदीप को कई बड़े फ्रैक्चर्स आए हैं। करीब 6 घंटे ऑपरेशन चलने के बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया है। 
 
राहत की बात यह है कि पवनदीप खतरे से बाहर है। वहीं अब पवनदीप को होश आने के बाद उनकी टीम ने पहली तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में पवनदीप मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by pawandeep_is_love (@pawandeep_is_love)

टीम ने दी हेल्थ अपडेट 
पवनदीप राजन की टीम ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पवनदीप राजन 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे।
 
हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी हैं। कल का दिन परिवार और उनके सभी शुभचिंतकों के लिए मुश्किल और कष्टदायक रहा। पूरे दिन वह दर्द और बेहोशी से जूझते रहे।
 
टीम ने आगे लिखा, हालांकि, बहुत सारी जांच हुई और डायग्नोज के बाद उन्हें शाम 7 बजे के करीब ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया और 6 घंटे बाद सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया, फिलहाल वह आईसीयू में हैं। 3-4 दिन के आराम के बाद कुछ जरूरी ऑपरेशन किया जाएगा। पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया।
 
बता दें कि इस हादसे में पवनदीप राजन के साथ ही उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा को भी चोटें आई है। 'इंडियन आइडल 12' की ट्रॉफी जीतने के बाद पवनदीप कई म्यूजिक वीडियोज को अपनी आवाज दे चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी