दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी राजघराने के पोशाक और आभूषण के साथ मेट गाला में डेब्यू किया है। इसके साथ उन्होंने पंजाबी गुरुमुखी लिपि को अपने कपड़ों में शामिल कर मातृभाषा और संस्कृति की अनूठी पहचान भी स्थापित की। दिलजीत के मेट गाला के कारपेट पर कदम रखने के बाद उत्साहित प्रशंसकों ने उनका पंजाबी आ गए ओये कहकर स्वागत किया।
उन्होंने वैश्विक मंच पर अपनी पंजाबी संस्कृति का गर्व से प्रदर्शन किया। दिलजीत ने इस वर्ष मेट गाला में डेब्यू किया है। दिलजीत के मेट गाला लुक ने उनके प्रशंसकों के दिलों को छू लिया, कई लोगों ने दिलजीत की तारीफ की और उनके पहनावे के पीछे पंजाबी संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहुंचाने के उनके विचार की सराहना की।