इंडियाज गॉट लेटेंट शो में शामिल होने के लिए रणवीर अल्लाहबादिया ने नहीं ली थी फीस, विवादित कमेंट पर बोले- गलती हुई

WD Entertainment Desk

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (11:18 IST)
फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में मात-पिता को लेकर भद्दा कमेंट करके विवादों में घिरे हुए हैं। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। हाल ही में रणवीर अपना बयान दर्ज कराने मुंबई साइबर सेल में पेश हुए। 
 
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो मामले में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी नवी मुंबई के म्हापे स्थित महाराष्ट्र साइबर सेल कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के सामने पेश हुए हैं। उनसे कभी 2 घंटे तक पूछताछ की गई। जांच अधिकारियों ने बताया कि रणवीर ने माना कि उनसे बड़ी गलती हुई है।
 
खबरों के अनुसार रणवीर अल्लाहबादिया ने अधिकारियों को बताया कि समय रैना उनके दोस्त थे। समय के लिए वो उनके शो इंडियाज गॉट लेटेंट में गए थे। शो का हिस्सा बनने के लिए उन्होंने कोई रकम चार्ज नहीं की थी। 
 
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट के कई कलाकारों, डायरेक्टर्स और इन्फ्लूएंसर सहित 42 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। अभी तक अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी समेत कई लोग अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी