फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में मात-पिता को लेकर भद्दा कमेंट करके विवादों में घिरे हुए हैं। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। हाल ही में रणवीर अपना बयान दर्ज कराने मुंबई साइबर सेल में पेश हुए।
बता दें कि महाराष्ट्र साइबर सेल ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट के कई कलाकारों, डायरेक्टर्स और इन्फ्लूएंसर सहित 42 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। अभी तक अपूर्वा मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी समेत कई लोग अपना बयान दर्ज करा चुके हैं।