लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि अथिया और केएल राहुल के बीच कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। ऐसा इसलिए की अथिया ने एक तसवीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने राहुल को क्रॉप कर दिया है। जिसके बाद फैंस ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया है।
अथिया शेट्टी ने अपनी वेकेशन की एक थ्रोबैक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में अथिया तो नजर आ रही हैं लेकिन केएल राहुल को क्रॉप कर दिया गया है। तस्वीर में सिर्फ उनका हाथ नजर आ रहा है। अथिया ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एक सपने की तरह महसूस होता है।'
तस्वीर देखने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अथिया और केएल राहुल के बीच अनबन हो सकती है। उनके फैंस कमेंट कर पुछ रहे हैं कि केएल राहुल को क्रॉप क्यों किया? वहीं, अथिया के कई फैंस ने लिखा कि 'केएल राहुल कहां हैं?'