इन खबरों पर अब एमा के मैनेजर की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने इन सभी खबरों को महज अफवाह करार दिया है। एमा के मैनेजर जेसन ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, एमा का सोशल मीडिया अकाउंट कम एक्टिव है, लेकिन उनका करियर एक्टिव है। वह अपने एक्टिंग करियर को अलविदा नहीं कह रही हैं।'
हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एमा अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते और परिवार को आगे बढ़ाने के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कहने जा रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि एमा अब परिवार पर फोकस करना चाहती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर एमा को ट्रिब्यूट देने लगे थे।