क्या एक्टिंग करियर को अलविदा कहने जा रहीं एमा वॉटसन, एक्ट्रेस के मैनेजर ने बताया सच

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (13:15 IST)
हॉलीवुड एक्ट्रेस एमा वॉटसन के बारे में हाल ही में खबरें सामने आईं कि वो एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने वाली हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस उदास हो गए और सोशल मीडिया पर #EmmaWatson ट्रेंड करने लगा। लेकिन इस पूरे मामले पर अब फैंस के लिए गुड न्यूज सामने आई है।
 
इन खबरों पर अब एमा के मैनेजर की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने इन सभी खबरों को महज अफवाह करार  दिया है। एमा के मैनेजर जेसन ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, एमा का सोशल मीडिया अकाउंट कम एक्टिव है, लेकिन उनका करियर एक्टिव है। वह अपने एक्टिंग करियर को अलविदा नहीं कह रही हैं।'
 
हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एमा अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपने रिश्ते और परिवार को आगे बढ़ाने के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कहने जा रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया था कि एमा अब परिवार पर फोकस करना चाहती हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर एमा को ट्रिब्यूट देने लगे थे। 
 
बता दें कि एमा वॉटसन ने फिल्म हैरी पॉर्टर में हरमायोनी ग्रैंजर का किरदार निभा कर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं। इसके बाद भी एमा कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का हुनर दिखा चुकी हैं। एमा आखिरी बार साल 2019 में लिटिल वुमन में नजर आई थीं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी