खबरों के अनुसरा मृणाल ठाकुर एक तेलुगु एक्टर के प्यार में पड़ गई हैं। अब वह अपने प्यार को वह एक कदम आगे बढ़ाने जा रही हैं यानी वह जल्द ही शादी करने वाली हैं। ये खबरें हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान दिग्गज फिल्ममेकर अल्लू अरविंद द्वारा मृणाल ठाकुर को बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड सौंपते हुए जल्द शादी होने का आशीर्वाद देने के बाद वायरल हो रही है।
अब मृणाल ठाकुर ने भी इंडिया टुडे संग बातचीत के दौरान अपनी शादी को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने कहा, मैं शादी में विश्वास रखती हूं, मैने अपने आसपास कई सक्सेसफुल शादियों को देखा हैं, जो एक-दूसरे के लिए बने हुए हैं। कभी-कभार, हमें महसूस होता है कि हमें उस शख्स से शादी करने की जरूरत है, जो हमारे लिए बना है।
मृणाल ने कहा, अब आप इस व्यक्ति को तब पा सकते हैं जब आप 18, 20 साल के हों या फिर 30, 40, 50 या 60 के दशक में हों। जब वो मिल जाए तो इंतजार नहीं करो बल्कि जल्दी से शादी कर लो।