रेस 3, ए फ्लाइंग जट्ट और स्ट्रीट डांसर जैसी 3 फिल्मों की असफलता के बाद रेमो डिसूजा के साथ फिल्म स्टार्स दूरी बनाने लगे हैं। इन तीनों फिल्मों में बड़े सितारे थे, बजट बहुत ज्यादा था, रेमो को भरपूर मौका मिला था, लेकिन रेमो इसका फायदा नहीं उठा पाए। फिल्म बुरी बनी थी और दर्शकों ने अपना फैसला सुनाने में देर नहीं लगाई।
जब वरुण की तरफ से रेमो को ठंडी प्रतिक्रिया मिली तो वे समझ गए कि वरुण उनके साथ फिल्म नहीं करना चाहते हैं। अब वे टाइगर श्रॉफ को मना रहे हैं। टाइगर के साथ रेमो फ्लॉप फिल्म ए फ्लाइंग जट्ट बना चुके हैं। सवाल उठता है कि क्या टाइगर, रेमो की फिल्म करेंगे? कहने वाले कह रहे हैं कि टाइगर को रेमो ने मना लिया है। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि क्या रेमो की फिल्म को लेकर टाइगर गंभीर हैं?