अनुष्का ने इस बारे में आगे बताया कि इम्तियाज़ बाल नहीं धोते और कहते हैं कि जो लोग बाल धोते हैं वो अजीब होते हैं। आखिर इस बात के बाद इम्तियाज़ ने कहा क्या ये सवाल अनुष्का के लिए था? मैं अपने बाल नहीं धोता, बाल धोना क्या होता है? मैं शैंपू इस्तेमाल नहीं करता। मैं आज ही बाल कटवाने की प्लानिंग कर रहा था लेकिन मैं बाल ज्यादा छोटे नहीं करवाऊंगा क्योंकि इससे सारे बाल बिगड़ जाएंगे।