अपने बाल नहीं धोते इम्तियाज अली!

फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के निर्देशक इम्तियाज़ अली के बारे में बड़ा खुलासा हुआ है। घबराइए नहीं, वे किसी स्कैम में नहीं पकड़ाए हैं बल्कि उनके बारे में तो यह पता चला है कि वे अपने बाल नहीं धोते हैं।  
 
हाल ही में एक शो 'यार मेरा सुपर स्टार' पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इम्तियाज़ के बारे में यह बड़ा खुलासा किया है। शो की एंकर ने इम्तियाज से उनके अगले हेयर कट के लिए पूछा। तब अनुष्का ने बीच में बोलते हुए कहा कि इम्तियाज़ से पूछो कि ये अगली बार अपने बाल कब धोने वाले हैं?
 
अनुष्का ने इस बारे में आगे बताया कि इम्तियाज़ बाल नहीं धोते और कहते हैं कि जो लोग बाल धोते हैं वो अजीब होते हैं। आखिर इस बात के बाद इम्तियाज़ ने कहा क्या ये सवाल अनुष्का के लिए था? मैं अपने बाल नहीं धोता, बाल धोना क्या होता है? मैं शैंपू इस्तेमाल नहीं करता। मैं आज ही बाल कटवाने की प्लानिंग कर रहा था लेकिन मैं बाल ज्यादा छोटे नहीं करवाऊंगा क्योंकि इससे सारे बाल बिगड़ जाएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें