फिल्म प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ और परिणीति ने बिहार के रहने वाले संतोष कुमार से मुलाकात की, जिनका अपहरण करके जबरन शादी करवाई गई थी। और साथ ही, इस बात पर चर्चा की गई कि कैसे यह प्रथा अभी भी भारत के उत्तर के हिस्सों में प्रचलित है।
संतोष कुमार जिन्हें बिहार से अगवा किया गया था और उनकी जबरन शादी करवा दी गयी थी, वह जबरिया जोड़ी के मुख्य कलाकारों के साथ दिल खोल कर बात करते हुए नज़र आए। उन्होंने बताया कि इस अप्रिय वास्तविकता को आम लोगों की आंखों के सामने लाने की जरूरत है।
वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गई इस फिल्म में जावेद जाफरी, अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा और चंदन रॉय सान्याल जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म 2 अगस्त 2019 में रिलीज होने के लिए तैयार है।