जैकी श्रॉफ ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदी है। जैकी ने अपने लिए मिस्टर क्लीन वैरिएंट का चयन किया है, जो पूरी तरह से क्रोम पेंट करके तैयार की गई है। बाइक देखने में काफी शाइनिंग है साथ ही इसका रेट्रो स्टाइल इसे और भी ज्यादा दमदार लुक देता है।
इस बाइक में क्लिप हैंडलबार, क्रोम फिनिश में फ्यूल टैंक, सीट काउल और बाइक में पीछे की ओर फुट रेस्ट बाइक का रेट्रो होने के साथ स्पोर्टी होने का भी अहसास कराते हैं। साथ ही पॉवरफुल इंजन के कारण यह बाइक काफी अग्रेसिव है।
जैकी श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' और संजय दत्त स्टारर 'प्रस्थानम' में दिखाई दिए थे। इन दिनों वे सलमान खान अभिनीत अपकमिंग फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं।