जैकी ने कहा कि, जब वो असिस्टेंड डायरेक्टर था तब मैं जिन निर्माताओं के साथ काम कर रहा था उनको उसकी तस्वीरें दिखाता था। इसके बाद केसी बोकाड़िया के रिश्तेदार ने उसे ब्रेक दे दिया। वहीं राजश्री की फिल्म 'मैंने प्यार किया' ने उसे स्टारडम तक पहुंचा दिया। हालांकि मुझे लगता है कि सलमान को इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाने में मेरी अहम भूमिका रही है।
जैकी ने आगे कहा, हम दोस्त हैं, लेकिन बहुत ज्यादा भी करीब नहीं है। हालांकि मैं ये जरूर कहूंगा कि वो मेरे पास फिल्मों के साथ आता है और जब भी कुछ बड़ा होता है तो वो मेरे बारे में सबसे पहले सोचता है। इतने सालों में हमारे बीच सबकुछ वैसा ही है। आज भी हम एक दूसरे को जग्गू-सल्लू कहते हैं। जिस दिन उसने मुझे मिस्टर श्रॉफ कह दिया हमारा रिश्ता बदल जाएगा।