नीतीश ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया था। नीतीश के कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। 45 साल के एक्टर का सोमवार की सुबह चेन्नई के ओमानदुरर अस्पताल में निधन हो गया।
नीतिश को कई अहम रोल्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत की काला, धनुष की असुरन में शानदार काम किया था। वहीं वे वेनिला कबाड़ी कुझू, विजय सेतुपति की लाबम, पुधुपेट्टई, पेरारासु समेत कई फिल्मों में काम किया था।