जैकलीन ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी शेयर की है। जैकलीन ने YOLO नाम की एक फाउंडेशन की स्थापना की है, जिसके द्वारा अच्छे कार्यों की कहानियों को साझा किया जाएगा। जैकलीन ने बताया कि इसके लिए वह अलग-अलग NGO के साथ मिलकर काम करेंगी।
जैकलीन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने नए फाउंडेशन की झलक दिखाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हमारे पास एक यही जिंदगी है। हमें इस दुनिया के लिए वो करना चाहिए, जो हम कर सकते हैं।'
जैकलीन ने पोस्ट में लिखा, यह एक पहल है जिसके जरिए हम अच्छी कहानियों को आपके सामने लाएंगे। इस चुनौतीपूर्ण समय में हमने YOLO फाउंडेशन के साथ मिलकर कई NGO के साथ पाटर्नरशिप की है। इसके द्वारा जितना हो सकेगा, हम लोगों की मदद करने की कोशिश करेंगे।