जैकलीन की इस हॉट तस्वीर को शेयर करते हुए डब्बू रतनानी ने कैप्शन में लिखा, हर रोज सुबह जल्दी जगो, ताकि जब बाकी लोग सपने देख रहे हों तब उस वक्त आप अपने सपनों को हकीकत बनाने के लिए काम कर सको। खूबसूरत जैकी।
जैकलीन फर्नांडिस के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में रैपर बादशाह के गाने पानी पानी में नजर आई थीं। वह जल्द ही फिल्म भूत पुलिस में काम करती नजर आएंगी। इसके अलावा वह रामसेतु, बच्चन पांडे, सर्कस और किक 2 में भी नजर आने वाली हैं।