एक अच्छी फिल्म की उम्मीद जगाता है 'जग्गा जासूस' का ट्रेलर

जग्गा जासूस का ट्रेलर जारी हो गया है जो एक बेहतरीन फिल्म की उम्मीद जगाता है। ट्रेलर में कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया है। न ही कोई संवाद है। हल्के-फुल्के दृश्यों को दिखाया गया है जिसको देख लगता है कि फिल्म में बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के मनोरंजन का ध्यान रखा गया है। कुछ दृश्य इसी फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु की पिछली फिल्म 'बर्फी' की भी याद दिलाते हैं। फिल्म बेहद रंग-बिरंगी है और डिज्नी वाला टच भी इसमें नजर आता है। 'जग्गा जासूस' एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसे अपने पिता को ढूंढना है। रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत यह फिल्म लंबे समय से बन रही है और अब 7 अप्रैल को प्रदर्शित होगी। 
ट्रेलर अगले पेज पर... 

वेबदुनिया पर पढ़ें