खबरों के मुताबिक 'घोस्ट स्टोरीज' में जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म 'गली बॉय' में शानदार एक्टिंग करने वाले विजय वर्मा नजर आ सकते हैं। नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज की तरह ही इस वेब सीरीज में चार निर्देशक करण जौहर, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप जैसे डायरेक्टर अलग-अलग एपिसोड डायरेक्टर करेंगे। हर फिल्ममेकर की कहानी हॉरर बेस्ड होगी।
इस बारे में बात करते हुए जाह्नवी कपूर ने बताया, मैं जोया अख्तर के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड हूं। मैं उनके काम की बहुत बड़ी फैन हूं। इस वेब सीरीज में मेरा रोल काफी चैलेंजिंग होगा। इसकी शूटिंग के लिए अब और इंतजार नहीं हो रहा है। नेटफ्लिक्स के फैन ने इस प्रोजेक्ट को मेरे लिए और खास बना दिया।