इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए 17 वर्षीय इस अभिनेत्री ने कहा है कि वे पिछले 4 साल से इस बीमारी से ग्रस्त हैं और इस दौरान उसे आत्महत्या के ख्याल तक आए लेकिन बदनामी के कारण उसने यह किसी से साझा नहीं किया। जायरा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि मैं यह स्वीकार कर रही हूं कि मैं लंबे समय से एंग्जाइटी और अवसाद से ग्रस्त हूं। लगभग 4 वर्षों से ऐसा है। मुझे कई लोगों ने कहा कि तुम अभी युवा हो और तुम्हें अवसाद नहीं हो सकता। यह सिर्फ एक दौर है।
जायरा ने कहा कि उन्हें 12 वर्ष की उम्र में पहला पैनिक अटैक आया था और इसके बाद इस तरह की कई घटनाएं उनके साथ हुई तथा अब मुझे याद भी नहीं है कि ऐसा कितनी बार हुआ, लेकिन हमेशा यही कहा गया कि इतनी सी उम्र में तुम्हें अवसाद नहीं हो सकता है।