खबरों के अनुसार फिल्म में कार्तिक और जाह्नवी भाई-बहन के रोल में होंगे जबकि तीसरा एक्टर जो फिल्म में एक सूटेबल बॉय का किरदार निभाने जा रहा है। वो कार्तिक और जाह्नवी दोनों का ही लव इंटरेस्ट के तौर पर दिखाई देगा। रिपोर्ट की माने तो सेकेंड लीड एक्टर के तौर पर तब्बू के भांजे फतेह रंधावा नजर आ सकते हैं।