कार में बैठा शख्स क्या जान्हवी कपूर का बॉयफ्रेंड है
मंगलवार, 31 जनवरी 2023 (10:50 IST)
जान्हवी कपूर इन दिनों एक शख्स के साथ लगातार देखी जा रही हैं तब से ही बॉलीवुड में खुसर-पुसर चालू हो गई है। बांद्रा स्थित करण जौहर के घर पर हाल ही में जान्हवी पहुंचीं।
कार में जान्हवी बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही थीं। मीडिया का भी हाथ हिला कर जान्हवी ने अभिवादन किया। पास में बैठा शख्स गाड़ी ड्राइव कर रहा था।
चर्चा चल पड़ी कि यह कौन है? नाम सामने आया कि यह शख्स शेखर परिया है। इसे जान्हवी का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है, हालांकि जान्हवी ने अपनी रिलेशनशिप कन्फर्म नहीं की है, लेकिन कहने वाले तो कह रहे हैं।
जान्हवी सोशल मीडिया पर तो बिज़ी हैं ही, साथ में कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स भी उनके हाथ में हैं। पिछली रिलीज मूवी 'मिली' में जान्हवी की एक्टिंग की तारीफ भी हुई थी।