इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर करोड़ों कमाती हैं बॉलीवुड की ये 5 एक्ट्रेसेस
शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (17:38 IST)
- मोनिका पाण्डेय
बॉलीवुड में बहुत सारी ऐसी भी ऐक्ट्रेस हैं जो फिल्मों के अलावा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करने के बदले करोड़ों रूपए कमाती हैं। आज हम ऐसी ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जिनकी इंस्टाग्राम से होने वाली इनकम करोड़ों में है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस आए दिन अपनी किसी न किसी खबर को लेकर लाइम लाइट में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में अपने फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं।
प्रियंका चोपड़ा : बॉलीवुड में नंबर वन पर नाम आता है प्रियंका चोपड़ा का, बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली प्रियंका चोपड़ा को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है। एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग काफी शानदार हैं। एक्ट्रेस अपनी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। बता दें कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 82.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए 1.80 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
आलिया भट्ट : बॉलीवुड एक्ट्रेस में नंबर दो पर नाम आता है आलिया भट्ट का ये आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए फोटो शेयर करती रहती हैं। आपको बता दें कि आलिया भट्ट के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 71.1 मिलियन फॉलोवर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करने के लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं।
कैटरीना कैफ : तीसरे नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ का इनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी शानदार है। इनके इंस्टग्राम पर 67.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करने के लिए लगभग 97 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
अनुष्का शर्मा : बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बात करें तो उनकी भी फैंन फोलोइंग काफी शानदार है। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 60.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके इंस्टाग्राम के पोस्ट के बारे में बात करें तो वो अपनी एक पोस्ट शेयर करने का 95 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
दिशा पटानी : बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी के इंस्टाग्राम की बात करें तो महज कुछ सालों में ही अभिनेत्री के 53.6 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। दिशा पटानी को चाहने वाले काफी अधिक हैं। अपनी सिम्पलिसिटी को लेकर हर रोज़ सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपने एक पोस्ट के लिए करीब 95 लाख रुपए चार्ज करती हैं।
edited by navin rangiyal