अब तक सामने आए इस फिल्म के पोस्टर और होली के दिन रिलीज हुए ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है। लेकिन रिलीज के पहले ही यह फिल्म एक विवाद में उलझी नजर आ रही है। हाल ही में फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें फिल्म के सॉन्ग राइटर के स्थान पर गीतकार जावेद अख्तर का नाम लिखा है, लेकिन जैसे ही इस पोस्टर पर जावेद अख्तर की नजर पड़ी तो वे हैरान रह गए।
जावेद का कहना है कि उनसे फिल्म के गाने नहीं लिखवाए गए। जावेद की माने तो फिल्ममेकर्स ने दर्शकों से झूठ बोला है। जावेद अख्तर ट्विटर पर पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ‘मैं फिल्म के पोस्टर पर अपना नाम देखकर हैरान हूं। मैंने इसके लिए एक भी गाना नहीं लिखा है।’
पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होगी। पहले इस फिल्म की रिलीज डेट 12 अप्रैल रखी गई थी, लेकिन बाद में इसे 5 अप्रैल कर दिया गया। इस फिल्म में अमित शाह की भूमिका अभिनेता मनोज जोशी निभा रहे हैं। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब, बरखा बिष्ट सेनगुप्ता मुख्य भूमिकाओं में हैं।