एक अन्य तस्वीर में जेनिफर ने क्लोजअप शॉट दिया है। इसमें वे पीठ पर बने टैटू 'हकूना मटाटा' को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'क्योंकि हम सूरज, आकाश और समंदर से उधार लिए रंगों में सपने बुनते हैं।'
जेनिफर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी। उन्होंने हिट सीरियल दिल मिल गए, कसौटी जिंदगी की सहित अन्य में काम किया। जेनिफर को पिछली बार बेहद और बेपनाह सीरियल्स में शानदार रोल्स में देखा गया था।