क्या जिया खान की हत्या की गई थी?

तीन जून 2013 को फिल्म अभिनेत्री जिया खान अपने घर में फांसी पर लटकी पाई गई थी। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला माना। जिया की मां राबिया खान यह मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका मानना है कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। 

पिं क का मूवी रिव्यू पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
राबिया खान ने लंदन के फॉरेंसिक एक्सपर्ट जैसन पायने जेम्स से इस बारे में राय मांगी। सीसीटीवी फुटेज, पोस्ट मार्टम रिपोर्ट, मौत के बाद के फोटो का अध्ययन करने के बाद जेम्स ने निष्कर्ष निकाला कि जिया खान को मौत के बाद फंदे से लटकाया गया। 
जेम्स के अनुसार जिया खान के होंठ पर जो निशान है वो चोट के हैं जैसे किसी ने उन्हें मारा हो जबकि भारतीय फोरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह होंठ के निशान आत्महत्या के दौरान होंठ भींचने से बने हैं। 

पा र्च्ड की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
जेम्स का यह कहना है कि फोटो में ठुड्डी के नीचे जो निशान दिखाई दे रहा है वो किसी भारी चीज से वार करने पर बन सकता है। इस बारे में भारतीय विशेषज्ञों ने रिपोर्ट में बताया है कि यह निशान दुपट्टे से बना है। 
 
जेम्स तो कहते हैं कि इसे खुदकुशी का ड्रामा बना कर प्रस्तुत किया गया है जबकि हकीकत कुछ और है। 

बॉलीवु ड की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें 
 
गौरतलब है कि जिया के फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली से प्रेम संबंध थे। आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में सूरज की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। इस समय सूरज बॉलीवुड में अपना करियर बनाने में व्यस्त हैं और 'हीरो' नामक उनकी फिल्म रिलीज भी हो चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें