कहा जा रहा है कि 'शूटआउट एट वडाला' की तरह यह फिल्म भी सच्ची घटनाओं से प्रेरित होगी। मिलों का बंद होना, मशहूर उद्योगपति की हत्या, नेताओं के बीच सांठगांठ, पुलिस और अंडरवर्ल्ड जैसी घटनाएं स्क्रीनप्ले का हिस्सा होंगी। इसके पहले जॉन ने 'शूटआउट एट वडाला' तो इमरान ने 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी गैंगस्टर बेस्ड फिल्मों में काम किया है। यह पहला मौका होगा जब दोनों ऐक्टर्स किसी फिल्म में साथ दिखेंगे।
फिलहाल, मेकर्स फिल्म के लिए किसी ए-लिस्ट एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं। फिल्म को लेकर तैयारियां चल रही हैं और इसे मुंबई की रियललाइफ लोकेशन्स और सेट पर फिल्माया जाएगा। उम्मीद है कि फिल्म 2020 में रिलीज होगी।