अरशद ने यह भी बताया कि जब वह जॉन के साथ 'काबुल एक्सप्रेस' की शूटिंग कर रहे थे तब जॉन ने उनसे पूछा था कि उन्होंने बाइकिंग क्यों बंद कर दी। इसके जवाब में अरशद ने कहा था कि उनकी पत्नी मारिया गोरेटी को बाइकिंग पसंद नहीं है और इसलिए उन्होंने अरशद को बाइक राइडिंग करने से मना कर दिया।