जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते को लागत वसूलने के लिए बॉक्स ऑफिस पर करना होगा इतना कलेक्शन

जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' एक एक्शन मूवी है। ट्रेलर देख अस्सी और नब्बे के दशक की याद आती है जब फिल्म में बिना बात के मारा-मारी होती थी। अभी भी इस तरह के दर्शक हैं जिन्हें इस तरह की फिल्मे पसंद आती हैं। खासतौर पर सिंगल स्क्रीन और छोटे शहर में रहने वाले दर्शक।
 
इन लोगों को फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद आया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म यहां पर न केवल अच्छा व्यवसाय कर सकती है बल्कि अक्षय कुमार की गोल्ड को भी जोरदार टक्कर देगी। 

ALSO READ: अक्षय कुमार की गोल्ड को लागत वसूलने के लिए बॉक्स ऑफिस पर करना होगा इतना बिजनेस
 
मल्टीप्लेक्स के दर्शक इस तरह की फिल्में आमतौर पर कम पसंद करते हैं, इसलिए कहना मुश्किल है कि वे 'सत्यमेव जयते' पसंद करेंगे या नहीं। हां, यदि एक्शन में नयापन नजर आएगा तो वे फिल्म को पसंद कर सकते हैं। 
 
जॉन के स्टारडम को देखते हुए फिल्म का बजट सटीक है। इस फिल्म को 30 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है। 10 करोड़ रुपये प्रचार पर खर्च किए गए। इस तरह से कुल लागत होती है 40 करोड़ रुपये। फिल्म के विभिन्न राइट्स लगभग 20 करोड़ रुपये में बिके हैं। इस फिल्म को लागत वसूलने के लिए 40 करोड़ रुपये का व्यवसाय करना होगा जो कि मुश्किल नहीं है। 
 
देखा जाए तो अक्षय के बजाय जॉन की राह आसान है। हालांकि अक्षय के मुकाबले जॉन छोटे सितारे भी हैं, लेकिन यदि ट्रेलर की बात की जाए तो जॉन आगे खड़े नजर आते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी