फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 8 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।
एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' अब 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी जॉन अब्राहम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लाल कलर के बैकग्राउंड पर डरावना मास्क नजर आ रहा है।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए जॉन ने कैप्शन में लिखा, 'एक विलेन रिटर्न्स को नई रिलीज डेट मिली, 29 जुलाई को होगी रिलीज।'