खबरों के अनुसार जॉन अब्राहम फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन दिनों मिलाप जावेरी अन्य प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन वे धीरे-धीरे सीक्वल की स्क्रिप्ट को लेकर भी काम कर रहे हैं। सत्यमेव जयते-2 का स्क्रीनप्ले लगभग तैयार हो चुका है। फिल्म मरजावां के रिलीज के बाद मिलाप इसके प्री प्रोडक्शन पर काम करेंगे।
जॉन अब्राहम की हालिया रिलीज फिल्म रोमिया अकबर वॉलटर दर्शकों को पसंद आ रही है। इसमें जॉन ने एक रॉ एजेंट का किरदार निभाया है। फिल्म में जॉन के अलावा मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर ने अहम रोल प्ले किया है।