स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में होंगे हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ, जानिए करण जौहर ने क्या कहा?

टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 खुब चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया है, जिसे खुब पसंद किया जा रहा है। करण जौहर की इस फिल्म में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ के नजर आने की संभावना जताई जा रही है। इसकी चर्चा एक वीडियो के वायरल होने के बाद शुरू हुई। वीडियो में विल स्मिथ को इस फिल्म की स्टार कास्ट के साथ देखा गया।
 
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के ट्रेलर लांच के दौरान जब करण जौहर से फिल्म में विल स्मिथ की मौजूदगी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि स्मिथ फेसबुक के एक शो 'बकेट लिस्ट' की शूटिंग करने आए थे। इस लिस्ट के अनुसार उनकी एक इच्छा है कि वे बॉलीवुड गाने पर डांस करें।
 
करण जौहर ने फिल्म में स्मिथ के काम करने की बात पर कहा, फिल्म में विल स्मिथ होंगे या नहीं, इसका जवाब मैं नहीं दूंगा, आप लोगों को यह जानने के लिए फिल्म देखने जाना होगा। 
 
स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से अनन्या पांडे और तारा सुतारिया बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म साल 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सीक्वल है। फिल्म 10 मई को रिलीज होने जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी